शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी रायजर्स की लायनिस्टिक ईयर 2024_25कार्यकारिणी की घोषणा नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष पौरुष मित्तल , सदस्य गौरव खंडेलवाल व पुनीत गोयल ने की, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर रीजन 18 के रीजन चेयर पर्सन लायन गोपिंद्र जैन उपस्थित थे, इस अवसर पर सभी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।लायंस क्लब शिवपुरी राइज़र्स एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है जो कई वर्षों से समाज के कमजोर वर्गों की सेवा कर रहा है। क्लब ने कई सामाजिक क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।इस नई समिति के गठन के साथ, लायंस क्लब शिवपुरी राइज़र्स ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने मिशन को और भी मजबूत किया है। समिति के सदस्य आने वाली 1 जुलाई से अपनी जिम्मेदारियों का औपचारिक रूप से निर्वहन शुरू करेंगे और अपने आगामी कार्यक्रमों और परियोजनाओं की योजना बनाने के लिए बैठक आयोजित करेंगे।लायंस क्लब शिवपुरी राइज़र्स के सदस्यों ने नई समिति के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। सभी सदस्यों ने मिलकर क्लब की गतिविधियों को और भी व्यापक और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया। इस नई टीम की जोश और उत्साह से भरी शुरुआत से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में क्लब अपनी समाज सेवा के कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।अंत में नॉमिनेशन कमेटी ने लायनिस्टिक्स ईयर 2023 24 की कार्यकारिणी को लायन अनुज सर्राफ के नेतृत्व में सेवा कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें