
ग्वालियर की सुनीता जैन बनी इनरव्हील एसोसिएशन की प्रेसिडेंट
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब का एसोसिएशन इंस्टॉलेशन समारोह ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसमें पूरे भारत से इनरव्हील क्लब की प्रतिनिधियों ने सहभागिता की तथा इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की 17 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । इस वर्ष इनरव्हील के 100 वर्ष पूरे हुए हैं हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है की 101 वर्ष में डिस्ट्रिक्ट 305 से पहली बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट ग्वालियर की श्रीमती सुनीता जैन जी बनने जा रही हैं और अन्तर्राष्ट्रीय इनरव्हील की प्रेसिडेंट भी भारत की श्रीमती ममता गुप्ता जी बन रही हैं । 49वीं एसोसिएशन प्रेसिडेंट श्रीमती सुनीता जैन का पद स्थापना समारोह ‘संकल्प –एक बेहतर कल का’ का आयोजन 15–16 जून 2024 को संपन्न हुआ जिसमें अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती ममता गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं , अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील की अध्यक्षममता गुप्ता जी ने सुनीता जैन जी को कॉलर पहनाकर पद स्थापना की, साथ ही सुनीता जी ने पूरे भारत से आई 27 डिस्ट्रिक्ट की चेयरमैन का स्वागत किया और सभी को उपहार देकर सम्मानित किया । सुनीता जैन ने अपने वक्तव्य में कहा ‘इनरव्हील एक ऐसी संस्था है जिसमें मित्रता, सेवा और सहयोग के लिए जितना कार्य किया जाए उतना कम है, इनरव्हील में कोई कार्य करना प्रारंभ करो तो हाथ जुड़ते जाएंगे और कारवां बढ़ता जाएगा ।’ साथ ही उन्होंने पूरे भारत वर्ष से पधारीं इनरव्हील की प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सत्र 2023–24 की अध्यक्ष भारती जैन, 2024–25 की अध्यक्ष डॉ. सुनीता गौड़,सचिव रूबी जैन ,कोषाध्यक्ष नीलम जैन,दीप्ति त्रिवेदी,सोनिया सांखला, कुसुम ओझा, सरिता गोयल, प्रिया अरोड़ा, साधना मंगल, मीना गोयल, रेनू जैन, स्वाति वर्मा, अल्पा सांखला, दीपा वैश्य, चेतना गुप्ता ,संध्या अग्रवाल आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें