शिवपुरी। शहर की शगुन वाटिका में 23 जून से गोयल परिवार में चि. वंश के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजक शिशिर गोयल, निखिल गोयल, अखिल गोयल ने बताया की कथा व्यास परम पूज्य आचार्य श्री नवलेश दीक्षित जी महाराज के श्री मुख से मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन दि. 23 से 30 जून तक शगुन वाटिका कमलागंज में किया गया है।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
*कलश यात्रा*
चौराहा हनुमान मंदिर से
दि. 23 जून सुबह 8 बजे
*कथा समय*
दि. 23 से 29 जून
दोप. 2 से 6 बजे तक
*हवन एवं पूर्णाहुति*
दि. 29 जून 2024
सायं 7 बजे
*भंडारा एवं प्रसादी*
दि. 30 जून 2024
दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें