
धमाका_बड़ी_खबर: एसपी अमन सिंह ने जिले के कई थानों में बदलाव, सुरेश चंद शर्मा थाना प्रभारी खनियाधाना, विनय यादव थाना प्रभारी बैराड़
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह ने जिले के कई थानों में बदलाव कर दिया है। बदलाव के क्रम में करेरा से पुलिस लाइन भेजे गए सुरेश चंद शर्मा को अब थाना प्रभारी खनियाधाना बनाया गया हैं, विनय यादव थाना प्रभारी बैराड़, मनोज राजपूत बैराड़ से पुलिस लाइन, रामेंद्र चौहान गोवर्धन थाना प्रभारी, शाकिर अली सुरवाया थाना प्रभारी, राघवेंद्र यादव थाना प्रभारी सीहोर, सुनील राजपूत सीहोर से पुलिस लाइन, कुसुम गोयल थाना प्रभारी सतनबाड़ा, राज कुमार चाहर सतनबाड़ा से पुलिस लाइन, अंसुल गुप्ता थाना प्रभारी सिरसोद, देवेंद्र सिंह तोमर चौकी प्रभारी खोड़, मुकेश दुबोलिया सिरसोंद से पुलिस लाइन, संजय लोधी चौकी प्रभारी हिम्मतपुर, विनोद यादव थाना पिछोर, अरविंद छारी पिछोर से कोतवाली पदस्थ किए गए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें