ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
Guna गुना। ऐतिहासिक विजय के बाद गुना पहुंचे द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का जनता ने ऐतिहासिक स्वागत किया। आतिशबाजी चली, मिठाई बटी, किसी ने गदा भेंट की तो किसी ने भगवान की प्रतिमा भेंट की। सभी का अभिवादनकरते हुए सिंधिया आभार सभा में पहुंचे और जनता के प्रति विजय बनाने पर आभार जताया। कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरी जीत, मेरे लोगों, मेरेपरिवारजनों की जीत है। उन्होंने मुझे अपनी सेवा के काबिल समझा, इसके लिए मैं उनका सदैव आभारी रहूँगा। इस दौरान गुना में कांग्रेस पर उन्होंने जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की इन चुनावों में केवल 99 सीटें लाने वाली कांग्रेस, अपनी तुलना भाजपा से न करे। उनकी 2014, 2019 और 2024 के सभी सीटें मिलाकर भी भाजपा की इस बार की 240 सीटों से भी कम है। सुनिए क्या बोले सिंधिया। #गुना_दिल_से

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें