Shivpuri शिवपुरी। जिला अस्पताल से संचालित सरकारी एंबुलेंस मरीजों को सरकार ने निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की हैं लेकिन एंबुलेंस स्टाफ मरीजों से रुपए की मांग करते देखे जा रहे हैं। इसी तरह का मामला तब सामने आया जब एक प्रसूता सपना खटीक पत्नी विनोद खटीक निवासी वार्ड 5 गोहता रोड विजयपुर श्योपुर जो जिला अस्पताल में 24 को भर्ती हुई जिसे 28 को डिस्चार्ज किया गया उसे घर तक ले जाने के एवज में एंबुलेंस चालक ने रुपए की मांग की।इस बारे में प्रसूता के पति विनोद खटीक ने रूपए मांगे जाने का खुलासा किया। देखना होगा की जिमेदार क्या कुछ एक्शन लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें