शिवपुरी। भृगुवंशम भार्गव समाज द्वारा निर्णय लिया है की समाज का जो भी कर्मचारी या अधिकारी सेवा निवृत होगा उसे समाज द्वारा सम्मानित किया जावेगा, इसी क्रम में आज सेवा निवृत होने बाले श्री प्रकाश चंद्र पाण्डेय मान चित्रकार, अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ शिवपुरी तथा श्री अरुण भार्गव उपवन क्षेत्रपाल, उड़नदस्ता प्रभारी जिला शिवपुरी जो दिनांक 31 मई 2024 को सेवानिवृत हुए उनको प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया l इस अवसर पर भृगुवंशम समाज सेवा पब्लिक ट्रस्ट जिला शिवपुरी, भार्गव ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा सेवानिवृत फॉरेस्ट ऑफिसर संरक्षक श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय, नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, कार्य बाहक अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, कार्य बाहक अध्यक्ष श्री महेश भार्गव महाकाल नीरज भार्गव, नरेश भार्गव, पवन आचार्य ,पवन पार्षद, आदर्श कृष्ण शर्मा जयप्रकाश भार्गव नंदकुमार भार्गव, रमाकांत भार्गव, श्री शैलेंद्र टेड़िया सचिन भार्गव राकेश मिश्राआदि उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें