
धमाका_बड़ी_खबर: खनियाधाना में सराफा व्यवसाई धर्मेंद्र सोनी को हिस्ट्रीशीटर रोहित केवट ने ऐसे मारी थी गोली, देखिए वीडियो
खनियाधाना। सराफा व्यवसाई धर्मेंद्र सोनी को किस तरह गोली मारी गई इसका वायरल वीडियो धमाका को हाथ लगा हैं देखिए इस तरह से आरोपी ने सोनी को गोली मारी और आराम से फरार हो गया। रविवार को जिस वक्त गोली मारी गई मौके पर दस लोग उसके पास थे लेकिन सभी ठाय की आवाज सुनते भाग निकले। बाद में घायल सोनी को झांसी के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस ने गोली मारने वाले जिला बदर हिस्ट्रीशीटर रोहित केवट को कुछ ही घंटे में उसकी ससुराल से गिरफतार कर लिया। पहली जानकारी में मर्डर लेन देन को लेकर हुआ ऐसा बताया जा रहा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें