भिंड। दिल्ली की एक युवती ने भिंड में भाजपा के जिला मंत्री और होटल के मैनेजर मुकेश जैन पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया है। युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी की जब मंगलवार को वह होटल के रिसेप्शन पर शॉर्ट कपड़े में आकर बैठी, तो रिसेप्शन बॉय ने कहा- 'मैडम यह भिंड है। यहां सलीके से कपड़े पहनिए।' इस पर युवती भड़क गई। युवती ने पुलिस बुलाकर हंगामा कर दिया। उसने होटल के व्यवस्थापक व बीजेपी नेता जैन के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। युवती दिल्ली से LLM के एग्जाम देने के लिए भिंड आई हुई है। वह पिछले कुछ दिन से श्याम पैलेस में रुकी थी। होटल अनीता चोपड़ा का है। इसकी व्यवस्था मुकेश जैन देखते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार शाम महिला होटल के रिसेप्शन के पास आकर रखे सोफे पर बैठ गई थी। युवती शॉर्ट कपड़े पहने थी। युवती के कपड़े देखकर रिसेप्शन बॉय ने महिला गेस्ट से कहा कि आप कमरे में बैठिए। इस पर युवती बोली कि वाई-फाई का नेट नहीं मिल रहा। यहां बैठकर काम कर रही हूं। इस पर युवक ने कहा कि आपको यहां बैठना है, तो सलीके के कपड़े पहनिए। इस पर युवती ने होटल के व्यवस्थापक मुकेश जैन को बुला लिया। इस पर मुकेश जैन पहुंचे। दोनों के बीच बहस भी हो गई। पुलिस को देखकर युवती भड़क उठी। महिला कांस्टेबल साथ में मौजूद न होने पर खरी-खोटी सुनाने लगी। इसके बाद महिला आरक्षक थाने से बुलाई गई। होटल संचालिका अनीता चोपड़ा भी आ गईं। इसके बाद युवती से व्यवस्थापक ने माफी मांगी। लेकिन पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची। यहां युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। होटल संचालिका अनीता चोपड़ा ने मीडिया को बताया कि होटल में युवती से छेड़छाड़ नहीं हुई। युवती ने दबाव बनाने के लिए गलत आरोप लगाया है। युवती के शॉर्ट कपड़ों को लेकर रिसेप्शन बॉय ने सलीके से कपड़े पहनने के लिए कहा था। इतनी सी बात पर फर्जी केस दर्ज कराया। वहीं, बीजेपी नेता मुकेश जैन का कहना है कि मैं होटल की व्यवस्थाएं देखता हूं। जब रिसेप्शन पर बैठे लड़के ने गेस्ट से कपड़े पहनने को कहा। मैंने भी कहा, मैडम यह भिंड है, इसलिए लड़के ने बोला है। इससे ज्यादा बात नहीं हुई।कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि दिल्ली की युवती की शिकायत पर मुकेश जैन के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। युवती ने होटल के अंदर जैन पर बुरी नीयत से टच करने की शिकायत की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें