शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ का विस्तार करने का कार्य शुद्दीकरण करना है । 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्य करना है जिसमें कुटुंब प्रबन्धन, पर्यावरण को लेकर कार्य करना है तथा जातिगत भेदभाव को मिटाना है । उक्त बात भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर ने अपने एकदिवसीय प्रवास पर शिवपुरी पहुंचने पर बीएमएस के पदाधिकारियों की बैठक में कही। कार्यक्रम में प्रदेश समिति सदस्य समरसता प्रमुख अजमेर सिंह यादव, बीएमएस विभाग प्रमुख फतेह सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष शत्रुधन सिंह तोमर मंचासीन थे। संचालन रामहेत शर्मा ने किया। गीत दिलीप शर्मा ने गाया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आमंत्रित सभी अतिथियों ने मां भारती व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। आभार व्यक्त जितेंद्र श्रीवास्तव सचिव ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केएस माथुर, मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव, मुकेश आचार्य, हरभजन कौर, शोभा आहूजा, रमेश चंद शर्मा, प्रदीप सिंह भदौरिया, भानु सोनी, देवकीनंदन शर्मा, रविन्द्र पाल सिंह तोमर, प्रकाश चन्द्र राठौर, रामस्वरूप महादुले, गोविंद प्रसाद शर्मा, दिलीप शर्मा, पीएस कुशवाह, रामहेत शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। फोटो कैप्शन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें