श्री कलावत (उप महानिरीक्षक) और वाहिनी में पदस्थ डॉ. विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग के बारे में लोंगो को नशे से होने वाले प्रभाव, बचाव आदि के बारे में जानकारी दी, दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु. बल के पदाधिकारियों सहित रैली को दूरसंचार वाहिनी से शुरू किया और शिवपुरी शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुये वापिस परेड ग्राउण्ड में एकत्रित हुये। इस रैली के दौरान बैनर, पोस्टर द्वारा नागरिकों को नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग के बारे में नारे लगाये। इस अवसर पर वाहिनी में पदस्थ्य श्री भूपेन्द्र सिंह गौसाई (उप सेनानी/जीडी), श्री प्रेम चन्द्र (उप सेनानी/अभियन्ता), श्री दलीप सिंह (सहा. सेनानी/जीडी) एवं वाहिनी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें