ग्वालियर। मनुष्य का अपना जीवन जीने के लिए पृथ्वी पर पेड़-पौधों का अस्तित्व होना भी आवश्यक है। क्योंकि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। वृक्ष हमेशा देते हैं हमसे कुछ लेते नहीं हैं। वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, गर्भ में पल रहा भ्रूण भी इस बात को लेकर चिंतित है कि मैंने जन्म लिया और मुझ पेड़-पौधों का सहारा नहीं मिला तो पृथ्वी पर मेरा क्या अस्तित्व होगा। पेड़-पौधों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है शहर के आर्टिस्ट की एक शानदार कलाकृति। जिसे अगले सप्ताह राजधानी भोपाल के गौहर महल में प्रदर्शित किया जाएगा।
इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस पर सेंंटर डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व सचिव शैलेंद्र मिश्रा एवं शिल्प कला प्रमोटर पवन शर्मा ने कलाकार दिलशाद खान की वुड कार्विंग (लकड़ी पर नक्काशी) कलाकृति का अनावरण किया।
इस दौरान नेहरू पेट्रोल पंप निवासी आर्टिस्ट दिलशाद ने बताया कि इस कलाकृति को बनाने में पांच महीने का समय लगा है। इसके जरिए बताया गया है कि पेड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजड़ रहे हैं ऐसे में गर्भ में पल भ्रूण भी िंचंतित है कि बिन पेड़-पौधो के मेरा जीवन कैसा होगा। इसलिए समय रहते हमें चेतना होगा। उन्होंने बताया कि अभी इस वुड कार्विंग को भोपाल में 26 जून को आयोजित नेशनल अवॉर्ड प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की दिल्ली में में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद अतिथियों के साथ ही आबू खान, सचिन पाण्डेय, गौरव शर्मा, मनीष शर्मा, राजेंद्र मुदगल एवं दीपक तोमर ने दिलशाद को शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें