करैरा। जिले के युवा एसपी अमन सिंह राठौड़ की गेंद पर करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा अचानक बोल्ड हो गए हैं। उन्हें लंबी पारी के बीच अचानक लाइन भेज दिया गया हैं। जारी आदेश के क्रम में विनोद कुमार छावई को थाने की कमान सौंपी गई हैं। बता दें की करैरा में ये बदलाव किसलिए हुआ ये तो ज्ञात नहीं लेकिन बीते रोज भितरवार के एक व्यवसाई को किडनैप कर उसके साथ करैरा के विभिन्न स्थानों पर अवेध अश्लील वीडियो बनाने से लेकर बगीचा वाले हनुमान दर्शन की बजाय व्यवसाई की जान पर बन आने वाली बड़ी घटना को इस बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा हैं। हालाकि करेरा पुलिस ने उक्त मामले में व्यवसाई को सकुशल बरामद किया था फिर भी अंदर की किसी बड़ी खामी के एवज में शर्मा का विकेट चटकाने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बारे में एसपी से बात संभव नहीं हो सकी।
(क्या प्राथमिकता होगी नए थाना प्रभारी विनोद छावई की सुनिए।)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें