कमल बोले, खेत वाले से लगवाए जाएं पौधे, छोटी दमकल खरीदे नपा
कमल ने कहा की आज सकरी गली के चलते दमकल अंदर नहीं गई, जबकि शहर के सदर बाजार, सराफा, टेकरी की कई गलियां छोटी हैं ऐसे में भविष्य के लिहाज से नगर पालिका को एक छोटी दमकल खरीदनी चाहिए। बता दें की पहले एक जीप दमकल आई थी लेकिन दुर्घटना में पूरी निपट गई थी। दूसरी बात कमल ने कहा की खेत बटाईदार पर जुर्माना लगाया जाए और पौधारोपण करवाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें