काली माई मंदिर के समीप लगातार दो दिन, फिर गैप देकर तीसरा मोबाइल उड़ाया था
शहर के देहात इलाके में बीते कुछ दिन पहले जब नई सड़क की स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हुई थी। उस वक्त अंधेरे का लाभ लेकर बाइक सवारों ने डॉक्टर गोस्वामी के अस्पताल के कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया था। तीस हजार का मोबाइल बदमाशों ने कर्मचारी से तब लूटा जब वह बात करते जा रहा था। डॉक्टर गोस्वामी ने पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी खंगाले कहा लेकिन पुलिस के पहले अगले ही दिन रात को एक ठेले वाले का मोबाइल बाइक सवार ले उड़े थे। फिर पुलिस सक्रिय नहीं हुई तब तक दो दिन पीछे तीसरी घटना घटी तो पुलिस सक्रिय हुई और तब कई लोग उठाए थे।
एडवोकेट संजीव बिलगइयां के पास महिला की चेन अलसुबह छीन ली थी बाइक सवारों ने
घटना करीब तीन साल पुरानी हैं जब महल रोड पर एडवोकेट संजीव बिलगइयां के घर के पास सुबह दुकान खोलकर महिला झाड़ू लगा रही थी। दो बाइक सवार युवक रुके। एक ने बाइक स्टार्ट रखी। दूसरा बदमाश महिला के पास आया और कुछ पूछते हुए गले से झपट्टा मारकर चैन छीन कर बाइक से भाग निकले थे। आप और पुलिस सोच रहे होंगे धमाका इतनी पुरानी फिल्म की स्टोरी क्यों सुना रहा है तो वह इसलिए की उसकी सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुई थी जो पुलिस के पास थी। मसलन नई पुरानी स्टोरी में लुटेरे एक ही तो नहीं इसलिए पुलिस को हमने क्लू देने की कोशिश की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें