शिवपुरी। अभी तो ये अंगड़ाई हैं आगे और लड़ाई हैं...अरे माफ कीजिए मुझे लगा कोई आंदोलन हुआ। अरे साहब ये खबर हैं नगर में हुई पहली जोरदार बारिश की जिसने पांच मिनट में नगरपालिका के स्वछता अभियान की पोल खोलकर रख दी।
ये तस्वीर वीर सावरकर मार्केट सहित बाजार की हैं वैसे शिवपुरी शहर का ड्रेनेज जल सिस्टम फेल, नालियां चौक, रोड़ पर वहता
पानी दिखाई दिया। बता दें की मौसम विभाग ने इस बार जिन इलाकों में 105% बारिश
होने की चेतावनी दी हैं उनमें शिवपुरी जिला भी शामिल हैं। तो फिर देखिए आगे आगे
होता हैं क्या।
ठंडी सड़क के गोदाम खाली कर लो
नगर की ठंडी सड़क पर हर बार नाला उफनता हैं। लोग सामान खराब होने की बात कहते हैं। उन सभी नागरिकों को चाहिए की समय रहते गोदाम खाली कर लें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें