शिवपुरी। हमारे भारत देश में सनातन संस्कृति हितैषी, विश्व में हमारे देश के स्वाभिमान एवं विकास को ऊंचाइयों पर ले जानें वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार पुनः लोकसभा 2024 में स्थापित हो इसी शुभेच्छा के साथ "श्री प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच जिला-शिवपुरी (म.प्र.)" द्वारा "श्री श्री 1008 श्री पाताली हनुमान जी मंदिर" लुधावली वार्ड- 17 शिवपुरी में संगीतमय श्री सुन्दर काण्ड जी एवं भण्डारा प्रसादी का आयोजन दिनांक -03/06/2024 दिवस सोमवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जब प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच जिला-शिवपुरी के जिलाध्यक्ष श्याम लाल (सोमा) नामदेव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह धार्मिक आयोजन भारत में भाजपा की केन्द्र में सरकार बने इसलिए आयोजित किया गया है, साथ ही इस अवसर पर संघठन के समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की के हमारे भारत देश में सुख शांति एवं विकास निरंतर गतिमान होता रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें