शिवपुरी। शहर के नए बायपास कठमई स्थित पत्थर फैक्ट्री के पास कुछ देर पहले एक लाश मिलने से सनसनी फेल गई। लाश एक ट्रक के पास सड़क किनारे पड़ी थी जबकि सड़क पर लाश को घसीटे जाने के निशान थे। ज्ञात हुआ की उक्त लाश ट्रक चालक किसी जाटव की हैं जो दिल्ली से भोपाल किराना का ट्रक लेकर निकला था। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी हैं। उक्त बॉडी पर मिले निशान से हत्याकिया जाना प्रतीत हो रहा हैं। ट्रक पास में ही खड़ा मिला। कोतवाली टी आई रोहित दुबे मौके पर थे और पड़ताल शुरू कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें