*चुनाव परिणाम से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म व घर में घुसकर हिंसा के मामले में चलवाया बुल्डोज़र
अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार मंच से कहा था कि अब वो वापस आ रहे है और अपराधियों और भू माफ़ियाओ को अशोक नगर छोड़ कर जाना होगा । यह बात उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अशोकनगर में मंच साझा करते हुए भी कही थी ।
कल अशोक नगर से एक लड़की के घर पर कुछ अपराधियों द्वारा तलवार लेकर हमला व लड़की को उठा कर ले जाने की कोशिश का मामला सामने आया था। जिसके बाद लड़कों द्वारा दुष्कर्म एवं विडीओ बनाकर ब्लैक मेल की शिकायत पुलिस द्वारा दर्ज की गई थी। यह मामला जैसे ही केंद्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आया वैसे ही उन्होंने प्रशासन को कड़े कदम लेने के आदेश दिए थे । आज परिणाम स्वरूप मुख्य अपराधी सलीम के घर पर बुल्डोज़र ऐक्शन लिया गया है। इस मामले के सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार भी कर लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें