शिवपुरी। सहारा इंडिया के विरुद्ध उपभोक्ताओं की लड़ाई लड़ रहे जिले के वरिष्ठ एडवोकेट रमेश मिश्रा ने श्योपुर से सूचना के अधिकार के तहत सहारा इंडिया के विरुद्ध तीन अहम जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में कार्यालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग श्योपुर ने बताया की आदेश के बाद पालन नहीं करने पर 312 निष्पादन (इजरा) प्रकरण पेश हुए हैं, 180 प्रकरणों में स्थाई गिर. वारंट जारी कर प्रकरण दाखिल रिकार्ड किए है , स्थाई गिर. वारंट का तुरंत निर्वाह करने हेतु कोई पत्र नहीं भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें