Responsive Ad Slot

Latest

latest

पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 तक, दो बूंद जिंदगी की खुराक 0-5 साल के सभी बच्चो को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक पिलाएं दवा: एसडीएम कोलारस यादव

शुक्रवार, 21 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस में विभिन्न विभागों की विकासखंड टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
कोलारस। पल्स पोलियो अभियान के आयोजन के लिये कोलारस में विकासखंड टास्क फोर्स की बैठक अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री बृजेन्द्र यादव द्वारा ली गयी जिसमें कोलारस व बदरवास के सभी विभागों के अधिकारी, चिकित्सक, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता मौजूद थे। डॉ पवन जैन मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, के निर्देशानुसार डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ कोलारस व डॉ चैतेन्द्र कुशवाह सीबीएमओ बदरवास द्वारा कोलारस व बदरवास क्षेत्र का माइक्रोप्लान तैयार किया गया। जिसकी जानकारी उन्होंने सभी के समक्ष विस्तार से रखी। कोलारस में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की लक्षित आबादी 1,76,295 है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को टीका लगाने के लिए मोबाइल और ट्रांजिट बूथ सहित 236 बूथों की व्यवस्था की है। कोलारस में अभियान चलाने के लिए कुल 476 स्वास्थ्य आंगनबाडी कार्यकर्ताओं,स्वयं सेवकों और 26 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। अति विशेष आवश्यकता पडने पर यह संख्या बढाई जा सकती है। अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री बृजेन्द्र यादव ने टास्क फोर्स बैठक में ओपी भार्गव वरिष्ठ समाजसेवी, नीलम पटेरिया महिला बाल विकास विभाग, आनंद शर्मा एसडीओ पीएचई, विशुनलाल जाटव बीआरसी, अशोक मंगल एमपीईबी, देवेश पांडे उपयंत्री लोकनिर्माण, राजेश बीपीओ जनपद पचायत, मंजू उईके वन परिक्षेत्र अधिकारी, संजय श्रीवास्तव सीएमओ नगर परिषद् डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ डॉ विवेक शर्मा, डॉ चैतेन्द्र कुशवाह सीबीएमओ बदरवास, डॉ रामकुमार गुप्ता डॉ शशि शाक्य एवम् उपस्थित चिकित्सकों, प्रतिनिधियों , पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि पल्स पोलियो अभियान की निगरानी जिम्मेदारी से होना चाहिये। प्रथम दिवस बूथ कवरेज ज्यादा से ज्यादा होना चाहिये। बच्चे देश का भविष्य हैं। सभी विभागों को मिलकर पोलियो के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है। कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर का सर्वे कर बच्चों को चिन्हित किया गया है। उन सभी को शत् प्रतिशत् दवा पिलायी जाना है। शिक्षा विभाग विशेष रूप से सभी विघालय में छात्रों को प्रेरित करे कि वह अपने आस पास के 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने हेतु उनके माता पिता को जागरूक कर अपनी जिम्मेदारी निभायें। द्वितीय दिवस जितने एक्स चिन्ह निशान लगे हैं वह पी चिन्ह में परिवर्तित हों इसके लिये प्रयास करना है यदि कोई बच्चा अपने मामा के घर गया है तो उनके परिवार से अनुरोध करें कि वह वहां पर अपने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाये और उसका फोटो व्हाट्सअप पर आपको भेजें। ओ पी भार्गव समाजसेवी द्वारा सभी माता पिता से पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने की अपील उनके द्वारा की गयी।  बीईई हेमलता खत्री द्वारा बताया गया कि सभी कार्यकर्ताओं व सुपरवायजरों को कोलारस , लुकवासा, खरई में प्रशिक्षित किया गया है। पोलियो बूथों पर  23 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे पल्स पोलियो की दवा पिलाई जावेगी। बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि  ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाडी केन्द्रों, पंचायत भवन, स्कूलों, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, और प्रवासी मजदूरों के शिविरों में बूथ स्थापित किए गए हैं। सुमन बडोले बीपीएम बदरवास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल मॉनिटरिग के लिये व्हाट्सअप ग्रुप से जानकारी आदान प्रदान की जा रही है। माइक्रोप्लान अनुसार कार्य किया जा रहा है।  हाईवे किनारे क्रेशर, फैक्ट्री पर मोबाईल टीम दवा पिलायेगी। बैठक के अंत में सीसीएच कोलारस राजेश कोली व मंजूर खान लुकवासा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
23 से 25 जून तक अभियान
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान संपूर्ण प्रदेश सहित जिले में 23 से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा। प्रथम दिवस पोलियो रविवार- 23 जून को बूथ स्थापित कर दो बूंद जिंदगी की खुराक 0-5 साल के सभी बच्चो को प्रातः 08 बजे से सांयकाल 05 बजे तक पिलाई जायेगी। दूसरे एवं तीसरे दिन कार्य योजना अनुसार टीम घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को आच्छादित करेगी।
प्रदेश विगत 12 वर्ष पूर्ण पोलियो मुक्त हो चुका है जो आप सभी के प्रयासों से संभव हुआ है किन्तु विश्व स्तर पर वाइल्ड पोलियो वायरस का संक्रमण बच्चों में अभी भी हमारे आसपास के देशों में विद्यमान है। पोलियो वायरस पुनः आने के खतरे को देखते हुए समुदाय में पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाये रखने की दृष्टि से भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जन 2024 तक आयोजित किया जाना है।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129