Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खुलासा: एसपी अमन सिंह की टीम को एक और सफलता, नए बायपास कठमई पर मिली लाश ट्रक चालक की थी, पत्नी से दोस्ती हजम नहीं हुई तो साजिश रच उतारा मौत के घाट

मंगलवार, 25 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
* आरोपी की पत्नी से मृतक ड्राइवर की नजदीकी मित्रता होने के चलते दिया था हत्याकांड को अंजाम
शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत कठमई नए बायपास पर बीते शनिवार को मिली एक लाश के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया जहां आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबक इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी दिखाई दे रही है। इस जघन्य वारदात को ट्रक ड्राइवर के साथ रहने वाले हेल्परों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित अंदाज में इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि ड्राइवर की नजदीकी मित्रता एक आरोपी की पत्नी से थी। जानकारी के मुताबिक 22 जून के दिन थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि कठमई तिराहा फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है, जिसके मूंह व सिर से खून निकल रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई। मृतक की पहचान हल्के उर्फ भारत सिंह पुत्र सोखिना जाटव उम्र 32 साल निवासी नूरावाद जिला मुरैना के रूप में हुई। मृतक के चेहरे व सिर में गंभीर चोटे थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 445/24 धारा 302 भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस मामले में अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गईं।गठित टीमों व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों के संबंध में साक्ष्य जुटाये एवं विवेचना में जानकारी लगी कि मृतक हल्के जाटव के साथ दो हेल्पर दिल्ली से भोपाल के लिये साथ चले थे जो दोनों घटना के बाद से गायव हैं। जिनके मोवाइल नम्बर भी बंद जा रहे हैं। जब दोनों हेल्परों के सबंध में जानकारी ली गई तो दोनों संजू उर्फ मुकेश पुत्र रामदास आदिवासी उम्र 21 साल निवासी ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा शिवपुरी व एक अन्य नावालिग ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र के ज्ञात हुए। दोनों हेल्परों को धोलागढ थाना सुभाषपुरा उनके घर से पकडा एवं जिनसे पूछताछ की गई, जिन्होने अपने मामा की बेटी जिसकी शादी छोटू माहोर से हुई है, जो मृतक हल्के जाटव की छोटू माहोर की पत्नी से मित्रता होने से काफी समय से बदला लेने के लिये योजना बना रहे थे। वारदात वाले दिन आरोपियों ने योजना अनुसार अपने जीजा छोटू माहोर घनश्याम पुत्र चैन सिंह मोगिया (आदिवासी) उम्र 28 साल निवासी विनेगा थाना सतनवाडा शिवपुरी ने कठमई तिराहा के पास हल्के उर्फ भारत जाटव की सभी के द्वारा ट्रक में मारपीट की एवं आरोपीगण द्वारा लोहे के पाने व पत्थरों से मारपीट कर हल्के उर्फ भारत जाटव की हत्या कर दी एवं पूरी घटना को अपने रिस्तेदार करन पुत्र पिटटूराम आदिवासी निवासी धोलागढ द्वारा मोवाइल पर बातचीत कर षडयंत्र रच अंजाम दिया है एवं करन आदिवासी द्वारा ही घनश्याम व छोटू को हल्के की हत्या करने के लिये मोवाइल से जानकारी देकर कठमई भेजा था एवं करन आदिवासी को मोवाइल से पहुंचने वाले स्थानों की सूचना मृतक हल्के के साथ बैठे हेल्पर संजू उर्फ मुकेश आदिवासी एवं एक नावालिग द्वारा लगातार दी जा रही थी, जो प्रकरण में आरोपी संजू आदिवासी घनश्याम आदिवासी को गिरफ्तार किया गया है व एक अन्य नावालिग की संलिप्तता होने से पकडा है एवं आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित पत्थर जो छुपा दिये थे, उन्हे जप्त किया गया है। प्रकरण में ज्ञात हुआ है कि ग्राम घोलागढ की निवासी एक महिला की शादी छोटू माहोर से हुई है जो मृतक हल्के की उससे दोस्ती होने के कारण छोटू माहोर व संजू उर्फ मुकेश आदिवासी एवं घनश्याम आदिवासी व करन आदिवासी काफी दिनों से हल्के जाटव की हत्या करने की योजना बना रहे थे। आरोपीगण संजू उर्फ मुकेश घनश्याम आदिवासी एवं करन आदिवासी व नावालिग आपस में रिस्तेदार है एवं मृतक हल्के जाटव द्वारा उनके मामा की लडकी से मित्रता की है जबकि उसकी शादी छोटू माहोर से काफी वर्ष पूर्व हो चुकी है एवं शेष दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम रवाना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, उनि आदित्य राजावत, उनि भूपेन्द्र परमार, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल), सउनि महेन्द्र कुशवाह, प्रआर 790 देवेन्द्र पाराशर, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर पाल, प्रआर 335 महेश भास्कर, प्रआर. विकाश चौहान सायवर सेल, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 206 भूपेन्द्र यादव आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 631 अजय यादव, आर 997 सुमित सेंगर, आर 285 राहुल, आर 574 अंकित शर्मा, आर 265 देवेन्द्र रावत, आर 528 महेन्द्र तोमर की विशेष भूमिका रही।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129