Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_न्यूज: जिला खेल परिसर #शिवपुरी_में #ओलंपिक_दिवस पर हुआ #खेलों_का #आयोजन

रविवार, 23 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला खेल परिसर में ओलंपिक दिवस खेल आयोजित कर मनाया गया। ये दिन 23 जून ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आज खेल परिसर में सभी प्रशिक्षक और खिलाड़ियों द्वारा जिला खेल अधिकारी डॉ केके खरे के मार्गदर्शन में हॉकी, जूडो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन योग और क्रिकेट खेल खेले गए। डॉ के के खरे जिला खेल अधिकारी ने ओलंपिक खेलों का इतिहास बताया। प्राचीन काल में यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में ओलंपिक खेल खेले जाने के कारण इस खेल का नाम ओलंपिक पड़ा। ओलंपिक खेल पूरी दुनिया में मुख्यत: चार प्रकार के होते हैं। जिसमें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक और यूथ ओलंपिक खेल शामिल हैं। इसे खेलों का महाकुंभ भी कहते हैं।इसके अलावा ओलंपिक के झंडे में 5 रिंग होते हैं, जो नीले, डार्क पीले, काले, हरे और लाल रंग में होते हैं। ओलंपिक ध्वज में बने पांच रिंग पांच महाद्वीप अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, यूरोप और ओशिनिया के आपस में जुड़े रहने का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसे साल 1913 में पियरे डी कोबर्टिन ने डिजाइन किया था।ओलंपिक खेल, दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है। जिसमें विश्वभर के सर्वश्रेष्ठ एथलीट हिस्सा लेते हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ओलंपिक खेल हर चार साल पर आयोजित किया जाता है। ओलंपिक खेलों की इस समयावधि को ओलंपियाड कहते हैं। ओलंपिक खेलों की देखरेख IOC यानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति करती है।
जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ओलंपिक खेल पहली बार साल 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित किया गया था। तब से यह खेल हर चार साल पर आयोजित किया जाता है।
ओलंपिक खेलों के जन्मदाता पियरे डी कोबर्टिन हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की थी।
ओलंपिक खेलों का उद्देश्य सम्मान, आपसी भाईचारा और मित्रत्रा है और खेल के माध्यम से विश्व में शांति बनाए रखना है। इसके साथ ही साथ विश्व को एकजुट रखना है। ओलंपिक डे यानी ओलंपिक दिवस को हर साल 23 जून को मनाया जाता है। इसे पहली बार साल 1894 में मनाया गया था।
बता दें कि एथेंस ओलंपिक खेलों में 14 देशों के 200 एथलीटों ने 43 अलग-अलग गेम्स में हिस्सा लिया था और उसके बाद के ओलंपिक में अन्य देशों की भागीदारी और बढ़ने लगी।
वर्ष 2024 में ही पेरिस में ओलंपिक खेल होने वाले है मात्र 35 दिन शेष है सभी खिलाड़ी अपना समय अपने प्रदर्शन को सुधारने में लगे हुए है। माइकल फ़िलिप्स स्विमिंग खेल में सबसे ज़्यादा पदक जीतने वाले ओलंपिक खिलाड़ी है साथ ही सबसे तेज़ धावक यूसेंन बोल्ट रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह रेंजर, पत्रकार राजू यादव, इंस्पेक्टर डेम सिंह द्वारा सभी को शुभकामनाए दी और खेलो के महत्व को बताया।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129