जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ओलंपिक खेल पहली बार साल 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित किया गया था। तब से यह खेल हर चार साल पर आयोजित किया जाता है।
ओलंपिक खेलों के जन्मदाता पियरे डी कोबर्टिन हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की थी।
ओलंपिक खेलों का उद्देश्य सम्मान, आपसी भाईचारा और मित्रत्रा है और खेल के माध्यम से विश्व में शांति बनाए रखना है। इसके साथ ही साथ विश्व को एकजुट रखना है। ओलंपिक डे यानी ओलंपिक दिवस को हर साल 23 जून को मनाया जाता है। इसे पहली बार साल 1894 में मनाया गया था।
बता दें कि एथेंस ओलंपिक खेलों में 14 देशों के 200 एथलीटों ने 43 अलग-अलग गेम्स में हिस्सा लिया था और उसके बाद के ओलंपिक में अन्य देशों की भागीदारी और बढ़ने लगी।
वर्ष 2024 में ही पेरिस में ओलंपिक खेल होने वाले है मात्र 35 दिन शेष है सभी खिलाड़ी अपना समय अपने प्रदर्शन को सुधारने में लगे हुए है। माइकल फ़िलिप्स स्विमिंग खेल में सबसे ज़्यादा पदक जीतने वाले ओलंपिक खिलाड़ी है साथ ही सबसे तेज़ धावक यूसेंन बोल्ट रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह रेंजर, पत्रकार राजू यादव, इंस्पेक्टर डेम सिंह द्वारा सभी को शुभकामनाए दी और खेलो के महत्व को बताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें