सुनीता शिजू रजिस्ट्रार के पद पर 22 सितंबर 2021 से 24 अगस्त 2022 तक पदस्थ थीं।
डीन चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल ने 20 जुलाई 2023 को आरोप पत्र और 4 अगस्त 2023 को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया गया था। जिसकी गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल ने विभागीय जांच की। इसमें पाया गया कि सुनीता शिजू ने गंभीर अनियमितताएं की है। जो अत्यंत गंभीर कदाचरण श्रेणी की पाई गईं। ऐसे में शिजू की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। सुनीता शिजू वर्तमान में दतिया मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स के पद पर पदस्थ थीं। घोटाला सामने आने के बाद उनका ट्रांसफर दतिया किया गया था। इससे पहले वे गांधी मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स रहीं हैं। जहां से उन्हें प्रतिनियुक्ति पर मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल लाया गया था। बाद में उन्हें रजिस्ट्रार बनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें