शिवपुरी। ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार देखने सुनने में आ रही हैं। आजकल एक नया ठगी का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं। जिसमें वाटसअप कॉल के माध्यम से लोगों को फोन करके बेटे के ड्रग्स सहित गिरफ्तार होने की बात कर डराया जाता हैं।
बीते दो दिन में सबसे पहले मोटर पार्ट्स विक्रेता और अगले दिन टेंट व्यवसाई फिरोज खान और आज शुक्रवार को व्यवसाई हेमंत छर्च वालों के मोबाइल पर पुलिस अधिकारी की डीपी लगा सीबीआई लिखा फोन आया। जिसने हेमंत, उनकी पत्नी और बेटे का पूरा और सही नाम लिया साथ ही फर्म तक का नाम उसे मालूम था। बात की शुरुआत नाम कन्फर्म करने से को और फिर वही की उनके बेटे को दोस्तों के साथ ड्रग्स की सप्लाई करते पकड़ा हैं। अगर केस से बचना हो तो रूपए लेकर आ जाओ। लेकिन आज भी उस कोल को सुनते ही हेमंत को धमाका में आ रही दो दिन की खबर याद आ गई। साथ ही जिस बेटे के बारे में कोल आया वह उनके सामने बैठा हुआ था। इसलिए जेसे ही उन्होंने कहा बेटा तो ये रहा बात करवाऊं। और कहा की शर्म करो इस तरह फर्जी फोन करते हो। तब उसने फोन काट दिया।
इस नंबर से आया था फोन।
लोग बोले एसपी साहब कुछ कीजिए
नगर के व्यवसाइयों ने एसपी अमन सिंह से अपील की हैं की सायबर ठगों ने लगता हैं शिवपुरी को रडार पर ले लिया हैं किस्मत से अभी तक कोई उनकी बातों में नहीं आया लेकिन कोई हादसा हो उसके पहले इनका इंतजाम कीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें