Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: अ भा ब्राह्मण महासभा सनातन ने असहाय वृद्ध, विप्र जनों के देखभाल की जिम्मेदारी ली

रविवार, 9 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की वार्ड 31 में विजयपुरम  कॉलोनी में साप्ताहिक बैठक परिवार मिलन कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि संजय बेचैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी पाराशर एवं सत्यनारायण दीक्षित ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सप्ताहिक बैठक का शुभारंभ किया बैठक में समाज हित में कई बिंदुओं पर गहरी पर परिचर्चा हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा शिवपुरी इकाई के संरक्षक के  पंडित संजय बेचैन  ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी लगभग 4 वर्ष से निरंतर कार्य कर रही है और समाज में जागरूकता एवं एकता के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ब्राह्मण समाज में सकारात्मक परिवर्तन को गति देने एवं समाज में एकता व अनुशासन के भाव को बढ़ावा देने की उद्देश्य से  समाज में पंच परिवर्तन का आवाह्न किया ताकि अनुशासन एवं ब्राह्मण एकता से ओतप्रोत युवा वर्ग अनुशासित होकर अपने ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करें, उसके लिए हमें इन पंच परिवर्तन में पांच आयाम शामिल किए गए हैं, नंबर 1 सामाजिक समरसता  2 कुटुंब प्रबोधन  3 पर्यावरण 4 समाज में फिजूल खर्च पर रोक  5 बेसहारा लोगों की शारीरिक सेवा करना। इस पंच परिवर्तन कार्यक्रम में सुचारू रूप से लागू कर समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।  सामाजिक समरसता व सद्भाव से ब्राह्मण उपवर्ग जैसे सनढाय भार्गव जुझोतिया कान्यकुब्ज गौड़ आदि उपजातियों के भेदभाव  समाप्त होंगे ।और ब्राह्मणों में एकता होगी , हमारे ब्राह्मण समाज के समृद्ध परिवारों के वृद्ध माता-पिता असाहय होकर घरपर अकेले  शिवपुरी नगर में रह रहे हैं , उनके योग्य बच्चे अच्छी-अच्छी नौकरियों पर देश-विदेश में  नौकरी कर रहे हैं  ऐसी स्थितियों में परिस्थितिय बस बच्चे यहां आ नहीं सकती है और माता-पिता वहां जा नहीं सकते हैं ,उनकी देखभाल की जिम्मेदारी  समाज के लोगों को लेना चाहिये ,बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने निर्णय लिया स्वागत किया और समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि हम ऐसी विप्र समाज के परिवारों का सर्वे करेंगे और वृद्ध विप्र जनों के घर पहुंच कर उनके सुख दुख की चर्चा करेंगे और उनकी आवश्यकताओं अनुसार सेवा करने का संकल्प ब्राह्मण समाज ने लिया है, बैठक में मुख्य रूप से पंडित राम प्रकाश शर्मा करसेना वाले ओम प्रकाश समाधिया  कैलाश नारायण भार्गव डॉक्टर सी पी उपाध्याय कुटुंब प्रबोधन से परिवार बचाएंगे और बच्चों में संस्कार बढ़ाएंगे समाज में बढ़ते एकल परिवार के चलन को रोक कर भारत की प्राचीन परंपरा को बढ़ावा देने की आज माहती आवश्यकता है, पर्यावरण से सृष्टि का संरक्षण होगा हमें प्रतिवर्ष पांच पांच वृक्ष लगायें तभी हमारी संतानों को शुद्ध ऑक्सीजन भविष्य में मिल पाएंगी  पंडित कैलाश नारायण मुद्गल ने कहा कि सामाजिक धार्मिक पारिवारिक कार्यों में फिजूल को रोकने का संदेश भी समाज के बुजुर्गों एवं समझदार लोगों को देना चाहिए ,तथा पुरानी परंपराओं व रीति रिवाज को अपनाकर अपने सामाजिक धार्मिक कार्य कारण तो अच्छा है बैठक में मुख्य रूप से राम प्रकाश शर्मा करसेना सतीश सडैया सत्यनारायण दीक्षित ओमप्रकाश समाधिया डॉक्टर सी पी उपाध्याय सुरेंद्र पाठक नलिन अवस्थी रामसेवक गौड हरगोविंद शर्मा राजेंद्र पिपरघार विजयराशन शर्मा कैलाश नारायण भार्गव  महेंद्र शर्मा बालकृष्ण मामा गजेंद्र शर्मा सुरेश पाराशर सुरेश शर्मा ऐजबाडा वाले  अर्पित शर्मा प्रदीप शर्मा सुरेश कुमार पाराशर राजेंद्र नाथ शर्मा डॉक्टर महेश शर्मा नितेश कोठारी कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी का रौशनी किया अंत में महेश शर्मा ने आभार व्यक्त कियाआदि उपस्थित थे।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129