Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_न्यूज: शा.क.उ.मा.वि. कोर्ट रोड में त्रि-दिवसीय प्रवेश उत्सव मनाया गया

गुरुवार, 20 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के जाने माने प्राचीन विद्यालयो में से एक शा.क.उ.मा.वि. कोर्ट रोड में त्रि-दिवसीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम स्कूल चले हम अभियान एवं भविष्य से भेंट कार्यकम संपन्न हुआ। प्रथम दिवस 18.06.2024 मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ती भानू दुबे जी (पार्षद) एवं विशिष्ठ अतिथि श्री भानू दुबे जी (पूर्व उपाध्यक्ष न.पा.) ओमप्रकाश जैन जी (वरिष्ठ पार्षद) श्री प्रदीप शर्मा जी (पार्षद) एवं कार्यक्रम में शासकीय प्रतिनिधी के रूप मे श्रीमती निकिता तामरे (सहायक संचालक पि.व.) एवं श्री मनोज निगम जी (वि.ख. शिक्षा अधिकारी) उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता गुप्ता द्वारा सभी अतिथियो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया सभी अतिथियो ने विद्यालय की
छात्राओ का उत्साहवर्धन कर प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जिसके अंतर्गत श्रीमती दीप्ती भानू दुबे जी ने अपना अनुभव साझा करते हुए रोज विद्यालय आकर अध्ययन करने की आवश्यकता प्रतिपादित की तथा बताया कि अब आप एक लक्ष्य बनाकर तैयारी करे और उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपना सबकुछ झोंक दे श्रीमती दुबे एवं अन्य अतिथियो द्वारा सभी छात्राओ को तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा श्रीमती दीप्ती भानू दुबे द्वारा अपनी ओर से सभी छात्राओ को उपहार भी भेंट किए श्रीमती दीप्ती दुबे द्वारा अपने उदबोधन में छात्राओ को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनका सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम मे वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री प्रदीप शर्मा वरिष्ठ पार्षद द्वारा छात्र जीवन मे अनुशासन की महत्ता बताई तथा पर्यावरण संरक्षण एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण का आव्हान किया श्री ओमप्रकाश जैन द्वारा शासकीय स्तर पर छात्र/छात्राओ को दी जा रही सुविधाओ का अधिकाधिक लाभ उठाने की समझाइश दी गई।अभियान के दूसरे दिन दिनांक 19.06.2024 को छात्राओ और उनके पालको की सामूहिक बैठक आयोजित की गई तथा विद्यालय में छात्राओ को नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया बैठक मे विद्यालय में उपलब्ध शिक्षण व्यवस्थाओ पर भी पालको द्वारा चर्चा की गई।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तृतीय दिवस दिनांक 20.06.2024 विद्यालय के सभा कक्ष मे वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य प्रेरक / वक्ता के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी, चिंतक तथा जिला स्काउट शिवपुरी के कमिश्नर श्री तरूण अग्रवाल तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज निगम उपस्थित रहे श्री तरूण अग्रवाल द्वारा विद्यालय की छात्राओ को प्रेरक उदबोधन देते हुए शिक्षा की वर्तमान तकनीकी के साथ साथ अपने आप में तकनीकी कौशल विकसित करने का आव्हान किया उन्होने छात्राओ से कहा कि शिक्षा सिर्फ शासकीय या अशासकीय नौकरी प्राप्त करने का साधन मात्र नहीं है बल्कि यह उससे भी अधिक हमे व्यवस्थित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है आज हमारे छात्र/छात्राएं तकनीकी रूप से सक्षम बने और अपने अंदर कौशल (स्किल) का विकास करे जिससे भविष्य में रोजगार स्थापित करने में सुगमता रहेगी इस अवसर पर श्री अग्रवाल द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्रा के कनिष्का धाकड़ एवं कु पायल बाथम का पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। विद्यालय की छात्रा कु. पुनम तथा कु कृपाशी परिहार को उनके द्वारा योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री केशव शर्मा तथा वरिष्ठ उमाशि श्री आर. के. शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती लवली श्रीवास्तव द्वारा किया गया।







कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129