
धमाका_अच्छी_खबर: "वन संकल्प एक पहल", अजय कुमार धाकड़ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवपुरी को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की ठानी
शिवपुरी। कौन कहता हैं की आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो जरा जोर से उछालो यारो...शायद कुछ लोग इसी कहावत से प्रेरित होकर समाजहित में कोई ऐसा काम करने लग जाते हैं की वो काम अनुकरणीय बन जाता हैं। खासकर ऐसा काम जिसे दूसरे करने की बजाए सिर्फ सोशल मीडिया पर ज्ञान बाटने तक सीमित रह जाते हैं। लेकिन इन लोगों से जुदा एक व्यक्ति ने "वन संकल्प एक पहल" जिसे अजय कुमार धाकड़ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवपुरी को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की ठान ली है। इस पहल के तहत उन्होंने रविवार 23 जून 2024 को पुलिस लाइन पार्क में वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसमें आस-पास के लोगों ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने विवेकानंद कॉलोनी में डीजे कोठी रेस्ट हाउस नं.1 पर सफाई अभियान भी चलाया जिसमे एक दिन शिवपुरी यूथ फोरम ने भी उनका साथ दिया। अमृतं जलम् अभियान के तहत भुजरिया तालाब में जलकुंभी हटाने का काम किया, पर्यावरण दिवस पर उन्होंने 30 पेड़ भी लगाए और भी बहुत कुछ किया। उनके साथ जुड़ें और इस पहल का हिस्सा बनें। संपर्क करें: +917909954710 / +916261683694।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें