शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण सुरक्षा एवं निदान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पटेल पार्क में किया गया जिसमें दो वर्ग के बच्चों ने भाग लिया 6 से 10 वर्ष के बच्चे जूनियर वी 11 से 14 साल के बच्चे सीनियर वर्ग में बच्चों ने चित्रकला की सभी बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत रंगों से अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभागिता की, जिसमें से सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नेहल जैन द्वितीय आराध्या खटीक व तृतीय ईशान गुप्ता ने प्राप्त किया जूनियर वर्ग में वंशिका माहेश्वरी ने प्रथम निष्ठा गोयल ने द्वितीय हर्षित शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में श्री प्रदीप सोनी व मिस सुहासिनी आचार्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की उन्होंने बच्चों के चित्र देखकर यह कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों का फर्स्ट सेकंड थर्ड देना बहुत ही मुश्किल काम है सभी बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित बहुत ही अच्छे चित्र उकेरे हैं इस प्रतियोगिता को यूसी मास एबिकस द्वारा प्रायोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में यूसी मास के बच्चों ने भी अपना प्रदर्शन कर लंबे-लंबे गुणा भाग को सैकड़ो में सॉल्व कर दिया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रेणु अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर मातृशक्ति के रूप में श्रीमती आरती चावला किरण अग्रवाल श्रीमती सपना शर्मा श्रीमती शोभा चतुर्वेदी श्रीमती मंजू जैन श्रीमती ऋतु नागपाल नूपुर गोयल नगर समन्वयक श्री हरिओम अग्रवाल शाखा अध्यक्ष अशोक जैन शाखा सचिव राजकृष्ण गौङ शाखा कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल संपर्क प्रमुख कपिल भाटिया प्रचार सचिव कमलेश बंसल सुरेश बंसल इंद्रजीत चावला केवी चतुर्वेदी अतुल गुप्ता सोनू गोयल चंद्र मोहन नागपाल योगेश अग्रवाल नवीन गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका श्री अशोक अग्रवाल जी द्वारा निभाई गई सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व डॉट पेन प्रदान की गई तथा प्रथम द्वितीय तृतीय को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में शाखा अध्यक्ष अशोक जैन व शाखा सचिव राजकृष्ण गौङ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें