चोरों के होसले बुलंद
* लगातार वढ़ रहीं हैं चोरियां श्रृद्धालुओं में बढता आक्रोश
शिवपुरी। सिद्ध स्थान श्री निबुआ खो हनुमान जी मंदिर मडीखेड़ा बांध ग्राम उकायला से पीतल एवं अष्टधातु के घण्टे चोरी हो गये। चोरी गये घण्टों का बजन लगभग सवा क्विंटल बताया जा रहा है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग सवा लाख रुपये है। इस घटना की रिपोर्ट आमोल (पठा) पुलिस चौकी में की गई है।मामले में उकायला ग्राम के एक युवक पर संदेह है जिसका नाम पुलिस को बता दिया गया था। मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया सामान्य पूछताछ करके चलता कर दिया। बताया जा रहा है कि संदेही युवक पिछले कुछ दिनों से मंदिर की रैकी करते देखा गया था। सूत्रों की मानें तो घटना के दिन रात में दो मोटर सायकिलों से आये तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर यह घटना संदेही युवक द्वारा कारित की गई है। अगर पुलिस ढंग से छान-बीन करे तो घण्टे बरामद हो सकते हैं मगर पुलिस के ढुल-मुल रबैये के कारण चोरों के होसले बुलंदी पर हैं और आस-पास के क्षेत्र में श्रृद्धालुओं में आक्रोश बढता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले की करैरा तहसील अंतर्गत आमोल पठा क्षेत्र में निबुआ खो हनुमान मंदिर प्रमुख रूप से स्थानीय श्रृद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है साथ ही यहां ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ प्रदेश व अन्य प्रदेशों (उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि) से भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालु दर्शनों के लिये आते हैं।
ज्ञातव्य हो कि विगत दो-तीन बर्षों से यह स्थान चोरों के निशाने पर है। एक साल पहले यहां से पानी मोटर भी चोरी हो गई थी तव भी पुलिस को संदेही का नाम बताया गया था मगर पुलिस चोरी का खुलाशा करने में नाकामयाव रही।
लगातार बढती चोरियां और संदेहियों के प्रति पुलिस द्वारा सख्ती से पेश न आने के कारण क्षेत्र में चोरों के होंसले लगातार बढते जा रहे हैं।06 जून शनिवार को अमावस्या के दिन बडी संख्या में श्रृद्धालु निबुआ खो मंन्दिर पर पहुंचेंगे जहां पुलिस की लचर कार्यशैली विरूद्ध आक्रोश तथा आगामी आंदोलन की रणनीति वनाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें