
धमाका_शेम_शेम: नपा के अधीन, लाखों के ठेके पर उठा बस स्टेंड बदहाल, गंदगी के बीच बैठते यात्री, अंधेरा, पीने को नहीं पानी, नपा मोन
शिवपुरी। शहर का आइना यानी बस स्टेंड शिवपुरी जहां से हर दिन करीब पांच सेकड़ा बसों का विभिन्न स्थानों पर आवागमन होता हैं और बाहर के हजारों यात्री शिवपुरी से गुजरते हैं उस शहर के बस स्टेंड की हालत बेहद खराब हो गई हैं। नगर पालिका के अधीन आने वाला यह राजमाता विजया राजे सिंधिया के नाम वाला परिवहन बस अड्डा अपनी हालत पर आसूं बहाता दिखाई दे रहा हैं। वह भी तब जबकि नगर पालिका ने इस बस स्टेंड को व्यवस्थित रखने ठेके पर दे रखा हैं। बावजूद इसके बस स्टेंड पर बेहद गंदगी का आलम हैं। कई दिन तक झाड़ू नहीं लगती, बैठने के ठीक इंतजाम नहीं हैं। रात्रि को अंधेरा पसरा रहता हैं। साथ ही पेयजल का कोई इंतजाम नहीं हैं। कहने को कुछ दिन पहले वाटर कूलर स्थापित किया गया लेकिन टंकी नहीं भरे जाने से यह देखने का साधन मात्र हैं। यात्रियों ने कहा की बस स्टेंड की हालत सुधारना जरूरी हैं। जिससे दूसरे शहर में शिवपुरी की बेकार हालत का संदेश नहीं जाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें