शिवपुरी। जवाहर कॉलोनी निवासी रवींद्र जोशी अपने मित्र के साथ झांसी तिराहे के पास लगे सिंधिया के स्वागत के किसी तंबू से टकराकर घायल हो गए। जब वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो डॉक्टर ने उनका इलाज नहीं किया। आइए जानते हैं क्या बोले रवींद्र जोशी...कल रात 8 बजे मैं अपने घर जा रहा था तो झांसी किराए पर ज्योतिरादित्य सिंधिया आगमन पर रास्ते में तंबू लगाए गए जिसके कारण मेरा एक्सीडेंट हो गया। लेफ्ट साइड से तंबू लगे हुए थे आने-जाने का रास्ता नहीं था मैं और मेरा मित्र दोनों तरीके से गंभीर रूप से घायल हुए। जब मैं मेडिकल कॉलेज आया अपना एक्सरे, अल्ट्रासाउंड करवानी चाही तो डॉक्टर ने कहा अगले महीने आना। यह जानते हुए भी कितनी गंभीर रूप से चोट आई हुई है मुझे अगले महीने की तारीख दी गई। अगले महीने आपको देखा जाएगा अभी आप घर जाइए। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं पत्रकारों से अनुरोध करता हूं इस समस्या का समाधान हर तरीके से हो। मेरा नाम रविंद्र जोशी है उम्र 30 साल मैं जवाहर कॉलोनी का रहने वाला हूं।
डीन दे रहे डॉक्टरों को अच्छे व्यवहार की नसीहत
इधर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टरों को नसीहत दे रहे हैं की मरीजों का ठीक से इलाज करो। बातचीत में शालीनता होना चाहिए। इधर रवींद्र के बयान से डीन के बदलाव के प्रयासों को ठेस लगती दिखाई दे रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें