शिवपुरी। गुना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र यादव ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, "किसी के कहने से रिजल्ट घोषित नहीं हो जाता, हम आठों विस में मजबूत हैं, प्रदेश में अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे" दरअसल कलेक्ट्रेट में शनिवार को राजनेतिक प्रतिनिधियों के साथ मीडिया की कलेक्टर रवींद्र कुमार ने बैठक ली। आवश्यक निर्देश मतगणना को लेकर दिए। इसके बाद जब राव बाहर निकले तो मीडिया के केमरे सामने हो गए। एक मीडिया कर्मी ने कहा जो रुझान मिल रहे उसमें आप शिवपुरी से कमजोर हो, क्या आप भी ऐसा मानते हैं या हमको गलत जानकारी मिल रही। साथ ही दूसरे मीडिया साथी ने पूछा प्रदेश में कितनी सीटें कांग्रेस ला रही। जिसके जवाब में उन्होंने उपरोक्त बात कही। ईवीएम पर भरोसे की बात पर वे जोरदार मुस्कुराए और कुछ नहीं बोले। जबकि मतदान में गड़बड़ी की शिकायत करने के बाद मतगणना में कोई आशंका पर उन्होंने कहा बूथ से हमारे कार्यकर्ताओं को भगा दिया था, मतगणना में ऐसा नहीं होगा। (सुनिए पूरी बातचीत)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें