शिवपुरी। शहर में बीते रोज हुए द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिशी स्वागत में कई लोगों ने बढ़ चढ़कर स्वागत किया। इसी क्रम में सिंधिया की विजय में मुख्य भूमिका निंभाने वाले डॉक्टर सुखदेव गोतम ने राजेश्वरी रोड स्थित अपने निवास पर उनका जोरदार स्वागत किया। 50 किलो वजनी फूलों की विशाल माला पहनाकर सिंधिया का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, डॉक्टर यश गोतम सहित अनेक समर्थक, परिवार केसद्स्य मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें