Responsive Ad Slot

Latest

latest

कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व सेल दिवस मनाया

गुरुवार, 20 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व सेल दिवस मनाया गया। राज्यपाल के निर्देश अनुसार सिकल सेल एनीमिया दिवस मनाया। जिसमें समाजसेवी ओपी भार्गव सीवीएमओ डॉ सुनील खडौलिया  वीई श्रीमती हेमलता खत्री विवेक पचौरी . संजय जैन  मुख्यरूप से मौजुद रहे । वीई हेमलता खत्री ने कहाँ सिकलसेव एनीमिया यह एक अनुवाशिंक रोग है इसलिए जबतक खून की जॉच न कराई जाए तब तक रोग की जानकारी नही मिलती । सिकलसेल एनीमिया आपके लाल रक्त कोशिकाओ को प्रभावित करता है उन्हे गोल लचीली डिस्क से कनेर चिपचियी सिकल कोशिकाओ में बदल देता है । . वीसीएम विवेक पचौरी ने कहाँ सिकल सेल लाल रक्त कोशिकाओ को अपना काम करने से रोकते है जो पूरे शरीर में आक्सीजन धीरे धीरे कम होती जाती है । मरीज की तकलीफ बढ़ती चली जाती है। सामजसेवी ओ ० पी० भार्गव ने क हॉ विश्व सिकल दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी सिकल सेल एनीमिया के वारे जानकारी देना एवं सभी एससीडी रोगियो को किफायती एवं . अच्छी देखभाल करना एवं जागरूकता स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक है इलाज सिकल सेल एनीमिया के प्रबन्धन का उद्देश्य आमतौर पर दर्द के दौरो से वचना लक्षणों से राहत दिलाना और जटिलताओ को रोकना है । इस सिकल एनीमिया दिवस पर रामस्वरूप श्रीवास्तव .  पर . चन्द्रकान्ता अग्नोत्री विनोद शर्मा हरगोविद शर्मा महेश जाटव सुनील जाटव व्रजमोहन कु .टीना नामदेव श्रद्धा मिश्रा भानू , लखन सेतान रिकू प्रियंका जाटव आशा कार्यकर्ता ' गाँववासी मौजुद रहे।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129