शिवपुरी। प्रतिवर्ष की इस वर्ष भी नगरपालिका परिषद द्वारा लगाए गए श्री सिध्देश्वर बाणगंगा मेला रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप व विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप ने संयुक्त रूप से देशभक्ति, धार्मिक व सदाबहार फिल्मी गीतों पर आधारित नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात नपा अध्यक्ष ने सभी कलाकारों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेला ठेकेदार भागचन्द शिवहरे, रजत शर्मा, यशपाल जाट विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विनीत शर्मा ग्रुप ने गणेश वंदना , होली खेले मसाने में गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के मुकेश आचार्य , राजेश जूनियर मोहम्मद अजीज नाम से प्रख्यात रामबाबू , चंचल शर्मा ग्वालियर, रजत शर्मा, सिंथेसाइजर पर जुगेश शाक्य, आशीष जैन ऑक्टोपेड , राहुल तिवारी ढोलक, नवीन सिनोरिया गिटार, प्रशांत शाक्य बांसुरी व विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप के विनीत शर्मा, रौनक शर्मा, अंजिली झार, किंजल शर्मा, शुभम सेन ने धार्मिक गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। देर रात तक चले मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के कार्यक्रम को सभी ने सराहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें