
धमाका बड़ी खबर: सहायकयंत्री रंजीत सिंह भदौरिया के विरूद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध, गिरफतारी वारंट जारी
शिवपुरी। विद्युत मंडल के सहायक यंत्री रंजीत सिंह भदौरिया के विरूद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध होने के साथ ही गिरफतारी वारंट जारी कर दिया गया हैं। प्रेस को जारी बयान में एडवोकेट प्रवीण त्रिपाठी व चन्द्रभान सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रवीण त्रिपाठी एडवोकेट के वर्ष 2020 के घरेलू विद्युत बिल विद्युत मंडल द्वारा आंकलित खपत जोडकर गलत आधारों पर जारी किये जाते थे जिस संबंध में विद्युत मंडल के ए०ई० श्री रंजीत सिंह भदौरिया को कई बार शिकायतें की किन्तु उन्होंने बिल सहीं नहीं किये जिससे दुखित होकर प्रवीण त्रिपाठी जी ने रजिस्टर्ड डाक से शिकायतें की परन्तु उन शिकायतों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई फिर प्रवीण त्रिपाठी ने आर०टी०आई० के तहत जानकारी मांगी किन्तु कोई जानकारी नहीं दी मजबूर होकर प्रवीण त्रिपाठी ने जिला उपभोक्ता फोरम में जनवरी 2021 में बिल सही कराने हेतु केस लगाया जिसमें रंजीत सिंह भदौरिया ने जून 2021 में अपना जबाब प्रस्तुत कर दिनांक 04.01.2021 को अपने पद व शक्तियों का गलत प्रयोग कर विद्युत चोरी करना बताकर झूठा आरोप लगाया जिसकी जानकारी प्रवीण त्रिपाठी को थी ही नहीं जब फोरम में जबाब आया तब पता चला और केस को फोरम ने खारिज कर दिया जिससे प्रवीण त्रिपाठी न्याय से बंचित रहे जिसके बाद प्रवीण त्रिपाठी एड० ने दिनांक 04.01.2021 को झूठे विद्युत चोरी के केस लगाने की शिकायत पुलिस में की जिस पर से प्रकरण माननीय न्यायालय में निगरानी लंबित चल रहा है उसके बाद रंजीत सिंह भदौरिया बदले की भावना से प्रेरित होकर नेशनल लोक अदालत दिनांक 11.12.2021 की पीडित जनता द्वारा की गई खुद की पिटाई में प्रवीण त्रिपाठी को झूठा फंसाया क्योंकि वह पहले से ही प्रवीण त्रिपाठी को जानता था परन्तु लोकअदालत की पिटाई में रिपोर्ट अज्ञात में डाली गई और बाद में योजनाबद्ध तरीके से प्रवीण त्रिपाठी को संलिप्त कर दिया इसके बाद फिर वर्ष 2022 मई जून में गलत बिल जारी किये जिसका केस वर्तमान में माननीय जिला उपभोक्ता फोरम शिवपुरी में प्रवीण त्रिपाठी के पक्ष में रहा है इसके बाद भी मन नहीं भरा तो दिनांक 13.01.2022 को प्रवीण त्रिपाठी की सीट पर पहुंचकर सहायक यंत्री भदौरिया द्वारा प्रवीण त्रिपाठी को गालीगलौंच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर से न्यायालय माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय शिवपुरी ने अपने न्यायालय के प्रकरण क्रमांक आर०सी०टी०/368/2023 बउन्मान प्रवीण त्रिपाठी (परिवादी) बनाम रंजीत सिंह भदौरिया (आरोपी) दिनांक 08.05.2023 को अपराध पंजीबद्ध किया व जिसमें वर्तमान में गिरफ्तारी बारंट जारी है और दिनांक 13.06.2024 को पेशी नियत है सहायकयंत्री श्री भदौरिया जो कि अपना तबादला शिवपुरी से श्योपुर करा चुके हैं पुलिस को बार बार नहीं मिलते या पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में उपस्थित न होकर भागते फिर रहें हैं क्योंकि पुलिस जब भी गिरफतारी वारंट लेकर इनके श्योपुर स्थित विद्युत मंडल के कार्यालय पर पहुंचती है तो उसी दिन विभाग में अवकाश प्रकार लुका छिपी का खेल चल रहा है घर पर होते हैं पुलिस जब इनके घर पर पहुंचती है तो घर वाले कहते है कि श्योपुर गए है इस प्रकार पुलिस को गुमराह किया जा रहा हैं। प्रवीण त्रिपाठी एडवोकेट।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें