
धमाका_डिफरेंट: बीती रात एक "मगरमच्छ" "राम राजा मैरिज गार्डन के दरवाजे तक गया" "शादी नहीं थी तो लोट गया", देखिए वीडियो
शिवपुरी। शहर में मगरमच्छ निकलने की शुरुआत हो गई है। बारिश के बाद धीरे धीरे हसीन होते जा रहे मौसम का असर कहेंगे की मगरमच्छ नालों से निकलकर सड़कों पर चहल कदमी करते देखे जा रहे हैं। बीती रात राम राजा मैरिज गार्डन के पास सड़क पर मगरमच्छ घूमता दिखाई दिया। हमारे मित्र शकील खान ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। मगरमच्छ राम राजा मैरिज गार्डन के दरवाजे तक गया फिर ऐसे लोट गया जेसे वह किसी शादी में आया था और शादी थी नहीं तो वापस लोट गया। आपको बता दें की एक दिन पहले मुक्तिधाम के पास एक कार के सामने आकर मगरमच्छ ने कार रोक ली थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें