Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: मानस भवन में एसपी अमन सिंह ने लोगों के साथ किया योग, रेलवे स्टेशन पर गीले में हुआ योग

शुक्रवार, 21 जून 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी में आज शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शिवपुरी का मुख्य कार्यक्रम तात्या टोपे पोलो ग्राउंड में होना था लेकिन बारिश होने के चलते यह कार्यक्रम शहर के मानस भवन में आयोजित किया गया।
मानस भवन में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप यह कार्यक्रम "स्वयं एवं समाज के लिए योग" थीम पर आयोजित हुआ।
इस मौके पर एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं भाजपा के नेता व पूर्व विधायक मौजूद रहे। 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानस भवन पहुंचे स्कूली बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। 
मानस भवन शिवपुरी में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिलाअध्यक्ष राजू बाथम, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और स्कूल के छात्र-छात्राएं और शहरवासी शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने स्कूली छात्राओं को मोटिवेट करते हुए रोजाना योगा करने की बात कही और योग के फायदे के बारे में भी बताया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से देखा गया। आयोजित सामुहिक योगा अभ्यास में प्रार्थना चालन क्रिया, योगासन ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन भद्रासन वज्रासन वीरासनअर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन मरीच्यासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन पवनमुक्तासन शवासन, कपालभाति-प्राणायाम, नाड़ीशोधन या अनुलोम विलोम प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान, संकल्प आदि किया गया।

रेलवे स्टेशन पर भी किया योग 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। इनमे से एक कार्यक्रम शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा आजोजित किया गया था। यहां योग के लिए पहुंचे आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों के साथ रेलवे कर्मचारी भी शामिल हुए। इतना ही नहीं यहां कुछ यात्री ऐसे भी थे जो अपनी ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे लेकिन योग होता देख वह भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम शामिल हुए। आर्ट ऑफ लिविंग के संचालकों ने कहा कि योग न केवल हमारे जीवन को बेहतर बनाता है बल्कि जीवन में
अनुशासन और संकल्प पैदा करने की शक्ति प्रदान करता है और आज हमारे भारत ने योग को न केवल भारत के कोने-कोने बल्कि विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया है जिसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
टीन शेड से टपका स्टेशन पर पानी, गीले में किया गया योग
रेलवे स्टेशन पर लोगों को गीले फर्श के चलते कुछ ही हिस्से में योग करना पड़ा। टीन शेड से पानी गिरने के चलते बाल्टी रखनी पड़ी। उनकी फर्श भी गीला नजर आया। 
जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित
शिवपुरी, 21 जून 2024। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में शुक्रवार को प्रातः 07:15 बजे योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक


कर्मचारियों को योग शिक्षक मुरारीलाल कुशवाह के द्वारा योग कराया गया एवं योग से मानव जीवन में होने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक मुरारीलाल कुशवाह ने कपालभाति, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासन कराए। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश वंदना जैन, पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल, तृतीय जिला न्यायाधीश विधान माहेश्वरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सज्जन सिंह सिसौदिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार बौरासी, जिला रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार मेहर, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढार, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ विजय तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शैलेन्द्र समाधिया सहित अन्य अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा अपना घर आश्रम शिवपुरी में भी योग शिविर आयोजित किया गया।
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में आयोजित हुए योग के कार्यक्रम
शिवपुरी, 21 जून 2024/ 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के विकासखंड पिछोर, खनियाधाना, कोलारस, करैरा सहित अन्य स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिकों और बडी संख्‍या में विद्यार्थियों की उपस्थिति में सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खनियाधाना के माध्यमिक विद्यालय, हायर सेकंडरी विद्यालय, सीएम राइस मॉडल स्कूल एवं हाई स्कूलों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में सामूहिक योग के मुख्य कार्यक्रम में नगर के उत्कृष्ट विद्यालय खनियाधाना में सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न योगासन किए गए। इसी प्रकार कोलारस ब्लॉक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहां पर आजीविका मिशन के समूह की दीदियों ने भी योग किया।






पिछोर में विधायक श्री लोधी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ योग कार्यक्रम
विकासखण्ड पिछोर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में विधायक प्रीतम सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर अनुविभागीय दंडाधिकारी जेपी गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता सहित विद्यालय से संबंधित समस्त स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक आशीष वर्मा, पीटीआई सुरेंद्र द्वारा सभी तरह के आसनों में योग कराया गया एवं योग से मिलने वाले लाभ के बारे बताया गया। तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय पिछोर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश किशोर कुमार गहलोत द्वारा योग की महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतिदिन कुछ समय योग अवश्य करे- एसडीएम करैरा
सीएम राइस मॉडल स्कूल करेरा में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग दिवस पर एसडीएम अजय शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए अवश्य निकाले, योग से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहते है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजीव सिकरवार, पार्षद सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों ने योग की विभिन्न क्रिया को किया।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129