कोलारस। संस्था पर आज पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कोलारस विधायक महेन्द्र यादव एवम् जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान व वरिष्ठ समाजसेवी व रेडक्रास सदस्य ओ0 पी0 भार्गव, सीबीएमओ डॉ सुनील खंडोलिया द्वारा किया गया। विधायक महेन्द्र यादव द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की गयी कि वह अपने 0 - 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने पोलियो बूथों पर प्रातः से ही कर्त्तव्य का निर्वहन कर पोलियो की दवा पिलाने वाले कार्यकर्ताओं की सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक पोलियो की दवा पोलियो वायरस से बचायेगी। विधायक ने उपस्थित कर्मचारियों व जनता से वार्तालाप कर उनका कुशलक्षेम पूछा। विधायक ने अधिकारी व कर्मचारियों को हितग्राहि मूलक योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये व अस्पताल की व्यवस्थाओं, आवश्यकताओं व नवीन सामग्री की मांग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सक नियमित रूप से उपस्थित रहें। अस्पताल संचालन में किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिये तो तुरंत अवगत करावें तत्काल पूरा सहयोग मिलेगा। जो कार्यकर्ता अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करें व जो उद्दंडता बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। पल्स पोलियो प्रभारी राजेश कोली द्वारा बताया गया कि कोलारस में लक्षित आबादी 1,76,295 है। 242 पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जा रही है। कुल 484 स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो बूथों पर तैनात हैं। 26 पर्यवेक्षकों द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन बीएएम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ नीलेश महते, बीईई श्रीमति हेमलता खत्री, बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव, एम आई श्री हरगोविंद मिश्रा, पर्यवेक्षक रामस्वरूप श्रीवास्तव, बीएएम संजय जैन, बीसीएम विवेक पचौरी, श्री मंजूर खान सीसीएच लुकवासा, एएनएम श्रीमति द्रोपदी शर्मा, श्री अनुराज व्यास, एफडी गीता चौहान, ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें