शिवपुरी। कुछ लोग अपनों की याद में ऐसा कुछ कर जाते हैं की लोग उन्हें सदियों तक याद रखते हैं। कुछ इसी तरह का यह दान का मामला संज्ञान में आया हैं जो अपनी पिता और पति की याद में समाज की धर्मशाला निर्माण के नेक काज में दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार कलचुरी कलार शिवहरे राय चौकसे जायसवाल महाजन समाज के जिला अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे जी एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को भाजपा नेता दिनेश राय ( पूर्व मंडल अध्यक्ष खोड़ सिरसौद) ने अपनी मां श्रीमती शकुंतला देवी राय जी के हाथों अपने पति (स्वर्गीय रामसेवक राय पूर्व सरपंच एवं शिक्षक ) की याद में एक लाख रुपए कलचुरी भवन निर्माण हेतु भेंट किए। दिनेश राय जी के बड़े भाई राय मेडिकल के संचालक राजेश राय जी एवं मुकेश मेडिकल के संचालक मुकेश राय जी के अनुज हैं। आप कलचुरी कलार शिवहरे राय चौकसे जायसवाल महाजन समाज में संगठन मंत्री भी हैं और काफी सक्रिय हैं। आपने कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में महामंत्री एवं समाज का सर्वोच्च पुरस्कार कल्चुरी रत्न से सम्मानित वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद) एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ, एम.के. शिवहरे श्री राकेश चौकसे श्री मुरारी लाल शिवहरे कोषाध्यक्ष श्री रमेश शिवहरे सहायक कोषाध्यक्ष श्री के, के, शिवहरे प्रचार मंत्री श्री भरत शिवहरे संरक्षक श्री रविकांत चौकसे श्री चंद्र प्रकाश शिवहरे श्री मुकेश शिवहरे इत्यादि समाज बंधुओ का श्री दिनेश राय ने अपने परिजन श्री नरेश राय मास्टर साहब एवं श्री अजय राय सहित सभी समाज की कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपने पिछले दो साल से समाज में मेहनत कर जो जागरूकता लाई है उसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं आपके कार्यकाल में समाज के लिए जमीन खरीदी गई है। आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं आपने असंभव लगने वाले कार्य को संभव बना दिया। आप कोटि-कोटि धन्यवाद के पात्र है। कार्यकारिणी के सदस्यों ने सरपंच साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अंत में श्रीमती शकुंतला देवी राय जी का समाज के जिला अध्यक्ष जी द्वारा सम्मान किया और उनके सभी परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें