
बैडमिंटन हैप्पी क्लब ने समर कैंप के बच्चों को किया स्वल्पाहार का वितरण
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित बैडमिंटन हैप्पी क्लब Happy club ने स्टेडियम पर संचालित समर कैंप summer camp के बच्चों के बीच स्वल्पाहार का वितरण किया। इस अवसर पर happy club के अध्यक्ष हरिशरन गुप्ता (बॉबी )के साथ समस्त खिलाडी, संरक्षक टानु राजोरिया, दिलीप गुप्ता, गिरीश गुप्ता, सतीश वैश्य, कपिल शिवहरे, आयुष खंडेलवाल, युगत, सिद्धार्थ, खनिज अधिकारी शर्माजी, सहज़ जैन, सज़ल ढींगरा, रवि जैन, अनिल राठी, प्रदीप गुप्ता, ह्रदेश सचदेवा के साथ साथ खेल अधिकारी राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शर्मा मोजूद थे। ज्ञात हो कि happy club वर्ष भर उभरते हुए खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिये हर समय तत्पर रहता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें