शिवपुरी। शहर के माधव चोक स्थित गोपाल मेडिकल स्टोर पर सेवारत प्रमोद पाठक उम्र 41 साल 24 जून को अचानक लापता हो गया हैं। उनकी पत्नी श्रीमति मेधा पाठक निवासी कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी ने सास भुरिया पाठक के साथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई हैं की मेरे पति प्रमोद पाठक हनुमान मंदिर के सामने गोपाल मेडीकल पर प्राईवेट काम करते हैं। दिनांक 24/06/24 को सुबह 10 बजे की बात है। मेरे पति प्रमोद पाठक रोजाना की तरह मुझसे गोपाल मेडीकल पर काम करने की बोलकर घर से निकले थे जो मेडीकल से काम कर लौटकर घर रोजाना रात करीब 11 बजे तक आ ही जाते थे। लेकिन जब नहीं आए तो हमने गोपाल मेडीकल पर पता किया तो पता लगा की प्रेमी काम करने नहीं पहुचे। बाद में पति की तलाश घर के आस पास व रिस्तेदारियों में पता किया कोई पता नहीं चल सका है।
मेरे पति प्रमोद का मोबाईल नम्बर 6261613167 है जो बंद जा रहा है। पति का हुलिया उम्र 41 साल, रंग गेहुआ, पद औसत 5 फिट 10 इंव बैगनी रंग की टीसर्ट व नीले रंग का जीन्स पहने है. दाहिने तरफ मांथ में पूरानी घोट का निशान है। सो सूचना देती हूँ, कार्यवाही की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें