शिवपुरी। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई में प्रारंभ हो रही हैं। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय कोलारस, शिवपुरी के वाणिज्य विषय के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉ.रामजी दास राठौर अतिथि विद्वान वाणिज्य विभाग ने बीकॉम प्रथम वर्ष एवं बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को महा- मैराथन रिवीजन क्लास में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इस क्लास में केवल 7 दिन में विद्यार्थियों को पूरे विषय का रिवीजन कराया जाएगा। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय कोलारस, शिवपुरी में अध्यनरत वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। अतः वाणिज्य विभाग के बीकॉम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होकर महाविद्यालय में डॉ. रामजी दास राठौर द्वारा चलाई जा रही महा- मैराथन रिवीजन क्लास का लाभ प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें