शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की सुरक्षा में तैनात गनर विनोद सिंह हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनके कई सारे फोटो सोशल आईडी से अपलोड कर हैकर्स ने उनके नाम से इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बना डाली। इतना ही होता तो भी काफी था लेकिन हैकर्स विनोद के परिचितों पर विनोद सिंह गुर्जर के नाम से रूपयों जी डिमांड कर रहा हैं। आज जब किसी परिचित ने विनोद से हाल चाल पूछे और रूपयों की आवश्यकता को लेकर बातचीत की तब विनोद को पता लगा की हैकर्स ने उनको वर्दी में देखने के बाद भी नहीं बख्शा और फर्जी आईडी बना डाली। विनोद बेहद अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस परेशानी को लेकर एसपी अमन सिंह को शिकायत दर्ज कराते हुए हैकर्स पर कारवाई का अनुरोध किया हैं। बता दें की विनोद पहले जब पूर्व कलेक्टर अक्षय सिंह के साथ भी ड्यूटी पर थे तब किसी हैकर्स ने कलेक्टर अक्षय सिंह की फर्जी आईडी बनाकर अधिकारियों से रूपयों की डिमांड कर डाली थी। तत्सम्य कूल मेन एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने उस आईडी का पर्दाफाश किया था। गजब की बात ये हैं की हैकर्स अब किसी से डरते नहीं और किसी पर भी अपने हाथ आजमा डालते हैं। इसलिए सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें