शिवपुरी। आज विश्व संगीत दिवस हैं। इस खास अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं। अपने एक अधिकारी मित्र वीरेंद्र मैथिल की यू ट्यूब पर विशेष प्रस्तुति। "इन रस्तों की धूप उठा लें नाम करें"....शायर डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल लिखित इस खास प्रस्तुति को अवश्य सुनिए। बता दें की मैथिल जी किशोर अवस्था से ही गीत संगीत में माहिर रहे हैं। वाद्य यंत्रों पर भी उनकी अच्छी पकड़ हैं। आजकल
इंदौर में हैं लेकिन शिवपुरी की माटी के इस सपूत ने शिवपुरी को दिल में बसाकर रखा हैं। वीरेंद्र ने कहा, विश्व संगीत दिवस पर...एक लघु प्रयास.../ विशेष प्रस्तुति ....कुछ विशिष्ठ शुभ चिंतकों को सद प्रेरणा और समस्त शुभकामनाओं सहित सादर समर्पित है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें