
धमाका बड़ी खबर: दो सगे भाइयों के बीच ट्रेक्टर को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी पंडित में मारी गोली, आंख सहित चेहरे में धसे छर्रे
शिवपुरी। जिले के भोंती थाना अंतर्गत ग्राम मनियर में एक पंडित जी को गोली मारकर घायल कर दिया हैं। घटना सोमवार शाम सात बजे की बताई जा रही है। घायल पंडित जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रामजीत लोधी ने बताया की ग्राम में हम दो सगे भाई रामेश्वर लोधी और मैं रामजीत लोधीआसपास रहते हैं। पास में ही पंडित जी गौरी शंकर शर्मा भी मकान हैं। झगड़ा ट्रेक्टर को लेकरहुआ। रामजीत के मुताबिक उसके भाई रामेश्वर ने छह महीने से उसका ट्रेक्टर अपने पास रखा था। मुझे कल शाम को जानकारी मिली की भाई रामेश्वर ट्रेक्टर को बेचने की फिराक में हैं। ये सुनकर मैं भाई के घर गया और ट्रेक्टर उठा लाया लेकिन अपने घर की बजाए ट्रेक्टर पंडित के घर के आगे खड़ा कर दिया। उधर गुस्से में आए मेरेभाई रामेश्वर ने पंडित जी में गोली मारी जिससे वे घायल हो गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं जो जांच में जुटी हुई हैं। इधर पंडित ने बताया की वह ट्रेक्टर रामजीत का हैं जिसको लेकर झगड़ा चल रहा हैं और में उसमें गवाही हूं। कल जब खेत पर जा रहा था तब रास्ते में रोककर गोली मार दी। सुनिए क्या बोला घायल पंडित।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें