शिवपुरी। बेरोजगारी कहिए या फिर लोगों के पास काम धंधा नहीं होने के फेर में वे सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे। कोई नशे के आदि हो रहे हैं तो कोई दीगर व्यसन कर रहा है इसकी परिणीति अपराध के रूप में सामने आ रही हैं। आज शहर की पॉश महल कॉलोनी में रहने वाले कपिल के घर के बाहर से उनके पिता श्री की कोई चोर साइकिल उठाकर चलता बना। (देखिए वीडियो)
उक्त चोर ने सींधे साइकिल उठाई और मालिक की तरह बैठकर पेडल मारता चला गया। बता दें की आजकल महंगाई के युग में सस्ती और सामान्य साइकिल की कीमत भी चार हजार से कम नहीं होती।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें