शिवपुरी। बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता हैं की स्वर्गीय श्री भवानी शंकर जी बंसल के पुत्र एवं यस बंसल के पिताजी श्री पुरषोत्तम दास बंसल का निधन दिनाँक 09.07.2024 को रात्रि में हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनाँक 10.07.2024 को प्रात 9 बजे निज निवास, विजयपुरम कॉलोनी श्रीराम टाकीज के पास शिवपुरी से मुक्ति धाम जाएगी।
*शोकाकुल परिवार
गोविन्द बंसल, मोहन बंसल, सोहन बंसल (भाई) अमित, नरेंद्र, गोरंग, गोकुल बंसल (भतीजे) यस बंसल (बेटा) एवं समस्त बंसल परिवार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें