शिवपुरी। अयोध्या धाम में 108 यजमानों द्वारा श्रीमद भागवत कथा रसोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, श्रद्धेय पं. श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी सुधास्तविणी वाणी से कथा अमृत पान करायेंगे। इस पुनीत यज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने शिवपुरी जिले से सभी भक्त जन 22 अगस्त को रवाना होंगे। कथा मण्डल के साथ जाने वाले भक्तों को भोजन, निवास (स्पेशल कमरा) की सुविधा दी जा रही हैं।
उक्त आयोजन श्री बांके बिहारी सिद्धि विनायक सेवा मण्डल नरवर के तत्वावधान में अष्टोतरशत भागवत मूल पारायण श्री अयोध्या धाम में श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा हैं। कथा के मुख्य व्यवस्थापक सुनील सक्सेना मोबाइल 88782 51999 ने बताया की उक्त धार्मिक आयोजन 23 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक होगा। कथा स्थल श्री जानकी महल अयोध्या धाम (उप्र) रहेगा।
जिसमें कथा व्यास आचार्य पं. श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री (वृन्दावन धाम) नरवर मो. 9981457018 हैं। जबकि मुख्य यजमान श्रीमती शशि प्रभा पं. बालकृष्ण शुक्ल निवासी नंदपुरा इटावा (उ.प्र.) बर्तमान निवास मकान नं. 201, राज्य कर्मचारी आवास सिटी सेंटर पानी की टंकी के पास, ग्वालियर म.प्र. हैं। आयोजक- श्री बांके बिहारी सिद्धि विनायक सेवा मण्डल नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें